धर्मशाला (बिजेन्दर शर्मा) । वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संजय रतन ने स्थानीय विश्राम गृह में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि ज्वालामुखी में पिछले चार साल का भाजपा शासनकाल का कार्यकाल निराशाजनक रहा है स्थानीय विधायक खाद्य आपर्ती मंत्री रमेश ध्वाला प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री होने के बावजूद भी कोई नई योजना ज्वालामुखी के लिए नहीं ला सके जिससे क्षेत्र विकास की दृष्टिï से बुरी तरह से पिछड़ गया है ।
उन्होंने कहा कि चंबापत्तन पुल व देहरा के मिनी सचिवालय की बात करने वाले ध्वाला को शायद यह पता नहीं कि यह दोनों कार्य कांग्रेस शासन में हमने शुरू करवाये है हमारे शुरू किये विकास कार्यों का उदघाटन करने का काम ध्वाला ने किया है । उन्होंने कहा कि रमेश ध्वाला कोई ऐसा कार्य गिनाएं जो उनके शासनकाल में ही स्वीकृत हुआ हो और उसकी डी पी आर हुई हो और वो काम पूरा हो गया हो और ध्वाला ने उसका उदघाटन किया हो । उन्होंने कहा कि रमेश ध्वाला ने मुख्यमंत्री से छत्तीस का आंकड़ा रख कर क्षेत्र के विकास को काफी पीछे छोड़ दिया है क्षेत्र की जनता का जिससे भारी नुकसान हुआ है । मुख्यमंत्री ज्वालामुखी क्षेत्र का दौरा नहीं करना चाहते है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में देहरा मे मिनी सचिवालय , देहरा की सीवरेज , ज्वालामुखी में सब्जी मंडी,ज्वालामुखी में तहसील , चंबापत्तन का पुल ,सपड़ी से पनहार सडक़,ज्वालामुखी से चंबापत्तन पुल तक सडक़ , खुंडियां में लोक निर्माण विभाग का विश्राम गृह, खुंडियां में तहसील कार्यालय भवन , खुंडियां में 33 के वी विद्युत सब स्टेशन , चंगर क्षेत्र के लिए आई टी आई यह सब कांग्रेस शासन की देन है । रमेश ध्वाला कांग्रेस शासन में हुए कार्यों का झूठा श्रेय लेने की बातें करते है जो लोगों को पता चल चुका है |
उन्होंने कहा कि भाजपा के दिन अग गिनती के रह गये है । उन्होंने क्षेत्र के अधिकारियों व कर्मचारियों को भी सचेत किया है जो भाजपा के इशारों पर काम कर रहे है कि सरकारें आती जाती रहती है वे अपना कार्य इमानदारी से करें राजनीति से दूरी बना कर रखें ताकि उन्हें कोई राजनैतिक नुकसान न हो यदि उन्होंने राजनीति में आना है तो वे अपने सरकारी पद से इस्तीफा सौंप कर सामने आए परंतु भाजपा के लोगों के इशारों पर जायज नाजायज काम करने वालों की कांग्रेस ने लिस्ट बना ली है । तथा उन भाजपाइयों की भी लिस्ट तैयार हो गई है जिन्होंने कांग्रेसियों का उत्पीडऩ किया है तथा सत्ता के गुरूर में अपने पद का दुरूपयोग करके कांग्रेस के लोगों के साथ बुरा व्यवहार किया है । उन लोगो को अपनी करनी का फल भुगतने के लिए तैयार रहना होगा।