धर्मशाला: 13वें वित्तायोग द्वारा प्रदेश की तीन महत्वकांक्षी पेयजल योजना के लिये 150 करोड़ रूपये की राशि प्रथम चरण में स्वीकृत की गई है। यह जानकारी सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री श्री रविन्द्र सिंह रवि ने आज यहां प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए दी।
श्री रविन्द्र रवि ने कहा कि तीन महत्वकांक्षी एवं बड़ी पेयजल योजनाओं में कांगड़ा जिला के चंगर क्षेत्र के लिये 70 करोड़ रूपये की तथा 40 करोड़ रूपये की दूसरी पेयजल योजना देहरा क्षेत्र के लिये स्वीकृत की गई हैं, जिसमंे चंगर क्षेत्र की पेयजल योजना से जैसिंहपुर, थुरल, देहरा, खुंडियां क्षेत्र के 398 गांव तथा देहरा उपमण्डल के जसवां प्रागपुर निर्वाचन क्षेत्र के 96 गांव लाभान्वित होंगे, जबकि तीसरी पेयजल योजना 64 करोड़ रूपये की बिलासपुर जिला के ग्रामीण क्षेत्रों के लिये स्वीकृत की गई है।
उन्होंने बताया कि औद्योगिक पैकेज़ को पुनः जारी रखने के लिये मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल की अध्यक्षता में शीघ्र ही एक प्रतिनिधि मण्डल प्रधानमंत्री से मुलाकात करेगा और इस प्रतिनिधि मण्डल में विपक्ष के नेता श्रीमती विद्या स्टोक्स एवं कांग्रेज पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष कौल सिंह भी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि यह प्रदेश के हित का मुद्दा है, जिसे प्रदेश के सभी लोग दलगत राजनीति से ऊपर उठकर केन्द्र सरकार से प्रभावी ढंग से उठायेंगे।
रविन्द्र रवि ने बताया कि शिमला में 9 मई, 2010 राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष श्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में एक न्याय रैली का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कांगड़ा जिला से आठ हजार से अधिक भाजपा कार्यकर्ता शिमला रैली में जाएंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश एक शांतिप्रिय राज्य है, जिसके साथ केन्द्र सरकार द्वारा हर क्षेत्र में भेदभाव किया जा रहा है, जोकि न्यायसंगत नहीं है।
सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में पांच बड़ी नदियां बहती हैं और इन नदियों पर बनी पन-विद्युत परियोजनाओं से हिमाचल प्रदेश को कोई भी हिस्सा नहीं मिल रहा है, जबकि इन परियोजनाओं से उत्पन्न बिजली तथा इस पानी से पंजाब, राजस्थान, हरियाणा इत्यादि क्षेत्रों में खुशहाली आई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हिस्से को लेकर भी केन्द्र सरकार के साथ मामला प्रभावी ढंग से उठाया जाएगा।
रविन्द्र रवि ने बताया कि धर्मशाला में आईपीएल क्रिकेट मैच होने से कांगड़ा जिला एवं प्रदेश को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त हुई है और इन मैचों के लिये प्रदेश सरकार द्वारा किये गये विभिन्न प्रबन्धों से हिमाचल प्रदेश की चहुंओर से प्रसंशा हुई है। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में सड़कों, पेयजल तथा विद्युत आपूर्ति में हुए सुधार से धर्मशाला के लोगों को ही बेहतर सुविधाएं प्राप्त हुई हैं।
उन्होंने कहा कि मैचों के दौरान हिमाचल प्रदेश में लगभग एक हजार करोड़ रूपये का लेने देन हुआ है, जिससे कांगड़ा व अन्य जिला के लोगों को विभिन्न व्यवसायों के माध्यम से परोक्ष व अपरोक्ष रूप में लाभ मिला है। उन्हांेंने कहा कि कांगड़ा के विकास के साथ राजनीति करना उचित नहीं है। उन्होंने क्रिकेट मैचों के सफल आयोजन के लिये हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ को बधाई दी है।