Demo

नन्द लाल के कत्ल के मामले में मुख्य दोषी ने किया आत्मसमर्पण

नाहन: जेबीटी अध्यापक नन्द लाल के कत्ल के मामलें में आज मुख्य दोषी ने नाहन थाने में आकर आत्मसमर्पण कर अपना गुनाह कबूल कर लिया है । जिससे सिरमौर पुलिस ने राहत की सांस ली है । गौर हों कि पुलिस पिछले डेढ माह से इस कत्ल की गुत्थी सुलझाने में उलझी हुई थी । पुलिस अधीक्षक पीडी प्रसाद ने पत्रकारों को जानकारी देते बताया कि जेबीटी अध्यापक नन्द लाल के कत्ल के मामले में जगदीश चन्द उम्र 25 वड्र्ढ निवासी गंगटोली (शिलाई) ने आत्मसमर्पण कर यह कबूल किया है कि उसने नन्द लाल का कत्ल किया है । पीडी प्रसाद ने बताया कि नन्द लाल जगदीश चन्द की मंगेतर रीना को मोबाईल पर फोन करता था जब उसे इस बात का पता लगा तो उसने उससे रीना का बहाना करके उसे हाऊसिंग बोर्ड कालोनी के समीप बुलाया जहां उन दोनों में रीना को लेकर बहसबाजी हो गई तथा जगदीश चन्द ने गुस्से में आकर नन्द के सिर पर पत्थर से प्रहार कर दिया तथा उसके जमीन पर गिरते ही उस पर पत्थरों से वार करना शुरू कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई । पीडी प्रसाद ने बताया कि जगदीश चन्द को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा ।

नाहन: जेबीटी अध्यापक नन्द लाल के कत्ल के मामलें में आज मुख्य दोषी ने नाहन थाने में आकर आत्मसमर्पण कर अपना गुनाह कबूल कर लिया है । जिससे सिरमौर पुलिस ने राहत की सांस ली है । गौर हों कि पुलिस पिछले डेढ माह से इस कत्ल की गुत्थी सुलझाने में उलझी हुई थी । पुलिस अधीक्षक पीडी प्रसाद ने पत्रकारों को जानकारी देते बताया कि जेबीटी अध्यापक नन्द लाल के कत्ल के मामले में जगदीश चन्द उम्र 25 वड्र्ढ निवासी गंगटोली (शिलाई) ने आत्मसमर्पण कर यह कबूल किया है कि उसने नन्द लाल का कत्ल किया है । पीडी प्रसाद ने बताया कि नन्द लाल जगदीश चन्द की मंगेतर रीना को मोबाईल पर फोन करता था जब उसे इस बात का पता लगा तो उसने उससे रीना का बहाना करके उसे हाऊसिंग बोर्ड कालोनी के समीप बुलाया जहां उन दोनों में रीना को लेकर बहसबाजी हो गई तथा जगदीश चन्द ने गुस्से में आकर नन्द के सिर पर पत्थर से प्रहार कर दिया तथा उसके जमीन पर गिरते ही उस पर पत्थरों से वार करना शुरू कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई । पीडी प्रसाद ने बताया कि जगदीश चन्द को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा ।