नाहन : सराहां के राजकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक पाठशाला प्रेमनगर में आज सुबह की प्रार्थना सभा एक यादगार आयोजन बन गई। विद्यालय ने एक अनूठी और प्रेरणादायक पहल के तहत, पूरी प्रार्थना सभा का संचालन करने की जिम्मेदारी प्री-प्राइमरी (नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी) के नन्हे बच्चों को सौंपी।
नर्सरी की छात्रा कोमल ने मुख्य नेतृत्वकर्ता की भूमिका निभाई। इन छोटे बच्चों ने अद्भुत आत्मविश्वास का परिचय देते हुए सभा की सभी गतिविधियाँ सफलतापूर्वक आयोजित कीं। इस दौरान गायत्री मंत्र, प्रतिज्ञा, विचार, भाषण, कविता पाठ, समाचार व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी जैसी सभी गतिविधियां छोटे बच्चों ने आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुत कीं।

इस पहल को सफल बनाने का श्रेय अध्यापिका सृष्टि शर्मा को जाता है, जिन्होंने बच्चों को इस आयोजन के लिए विशेष रूप से तैयार किया था। विद्यालय के प्रभारी मायाराम शर्मा ने इस कदम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “इस तरह की गतिविधियाँ बच्चों के मनोबल में वृद्धि करती हैं और उनमें नेतृत्व करने की क्षमता का विकास करती हैं।”
बच्चों की प्रतिभा और आत्मविश्वास से प्रेरित होकर, सभी अध्यापकों ने उन्हें प्रोत्साहन के रूप में कॉपी, पेंसिल, रबर और शार्पनर भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही, बच्चों को मिठाई वितरित कर उनका उत्साह बढ़ाया गया।
शिक्षकों ने दोहराया कि सुबह की प्रार्थना सभा किसी भी विद्यालय का आईना होती है। प्रेमनगर पाठशाला में नियमित रूप से ऐसी सामूहिक गतिविधियाँ आयोजित की जाती हैं, जो बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं और उनके जीवन पर्यंत काम आने वाले अनुशासन, आत्मविश्वास और सहयोग के मूल्यों को मजबूत करती हैं।