Demo

नरेगा के तहत अभी तक 59,387 लोगों को जाब कार्ड वितरित किए

नाहन: जिला परिषद अध्यक्ष मंजु शर्मा ने बताया कि जिले में चलाई जा रही महत्वाकांक्षी नरेगा योजना के तहत अभी तक 59,387 लोगों को जाब कार्ड वितरित किए जा चुके है जिनमें से 23,289 लोगों को रोजगार प्रदान किया गया है । उन्होने यह जानकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण की एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी । उन्होनें बताया कि जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न विकास कार्यो पर जनवरी माह तक लगभग 23 करोड रूप्ये व्यय किए जा चुके है । उन्होनें बताया कि इस योजना के अंतगर्त ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं तथा महिलाओं को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है । उन्होनें बताया कि स्वर्ण जयन्ती ग्राम स्वरोजगार योजना के अंतगर्त 187 लाख रूपए के ऋण प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया था जिसमें स्वंय सहायता समूहों को 111 लाख रूपये के ऋण उपलब्ध करवाए जा चुके है । इस बैठक में योजना अधिकारी रविन्द्र योजना ने कहा कि अटल आवास योजना के अंतगर्त जिला में 77 लाख रूप्ये व्यय करके 182 घरों का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है । उन्होनें बताया कि जिला के 5 विकासखण्डों में जलागम योजना के तहत अभी तक 145 लाख रूपये की धनराशि व्यय की जा चुकी है ।