नरेगा राशि में से ऋण वसूली करने पर होगी कार्रवाई- राघवेंद्र राव

सिरसा:  हरियाणा पंचायत एवं विकास विभाग के वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव राघवेंद्र राव ने कहा कि यदि कोई बैंक अधिकारी नरेगा की राशि में से ऋण वसूल करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी । राव आज स्थानीय लघुसचिवालय के डीआरडीए कांफ्रेस हाल में मंडलस्तरीय अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस बैठक में हिसार डिवीजन के आयुक्त बी.एस मलिक, निदेशक पंचायत एवं विकास विभाग ओ.पी श्योराण, सिरसा के उपायुक्त सी.जी रजिनीकांथन, फतेहाबाद, भिवानी, हिसार तथा सिरसा जिला के अतिरिक्त उपायुक्त सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

श्री राव ने कहा कि अभियांत्रिकी विभाग अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर निश्चित अवधि में निर्माण कार्य की शुरुआत करे और पूरा करवाए। उन्होंने अन्य विभागों के अधिकारियों से कहा कि सरकार से प्राप्त निर्माण के कार्यों में प्राप्त हुई धनराशि अभियांत्रिकी विभागों को 15 दिन के अंदर पहुंचाना सुनिश्चित करे ताकि वे निर्माण कार्यों की समय रहते शुरुआत कर सके। उन्होंने कहा कि जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के तहत ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार स्थापित करने हेतु उनकी रुचि अनुसार प्रशिक्षण भी उपलब्ध करवाए। श्री राव ने ग्रामीण क्षेत्र में बनाए जाने वाले आंगनवाड़ी केंद्रों के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि आंगनवाड़ी केंद्र भवन ऐसी जगह बनवाए जहां बच्चों की पहुंच सरल हो। इसके साथ-साथ आंगनवाड़ी केंद्रों के निर्माण में गुणवत्ता बरते।

उन्होंने जिला विकास योजना एवं पिछड़ा क्षेत्र अनुदान योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों, कंवरपुरा में स्टेडियम, गलियों और पशु पोली-क्लीनिक तथा आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। इसके साथ-साथ स्थानीय हेलन केलर विद्यालय प्रयास स्कूल, बेगू रोड़ पर निर्माणाधीन राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भवन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में उनके द्वारा बनाए जा रहे सभी खेल स्टेडियमों को खेल विभाग को सौंपे। खेल विभागों को भी इस मामले में कार्यवाही करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि आगामी सात नवम्बर को हरियाणा के मुख्यमंत्री सिरसा का दौरा करेंगे और इस दौरे के दौरान वे कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे।

Demo