नलवाड़ मेले में दो दिवसीय बाॅक्सिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ

मंडी : सुंदरनगर ‌में राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले में दो दिवसीय बाॅक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ एसएमओ सिविल अस्पताल सुंदरनगर डॉ चमन ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि किया। प्रतियोगिता विभिन्न भार वर्गों में करवाई गई।

पहले दिन पुरुषों की प्रतियोगिता में 49 किलोग्राम भार वर्ग में गैलेक्सी अकैडमी के प्रशांत ने सूर्यांश को हराया, 52 किलोग्राम भार वर्ग में मंडी के राहुल ठाकुर ने गैलेक्सी अकादमी के सुजल, 56 किलोग्राम भार वर्ग में सुंदरनगर के जिगेश ने गैलेक्सी अकादमी के दिव्यांश, 63 किलोग्राम भार वर्ग में सनराइज एकेडमी जडो़ल के मोहम्मद शमी ने हेमेंद्र प्रताप सिंह, 63 किलोग्राम भार वर्ग में भनवाड़ के राहुल ने सुंदरनगर के अंकुश, 67 किलोग्राम भार वर्ग में सनराइज जड़ोल के प्रिंस ने दीपक और 71 किलोग्राम भार वर्ग में गैलेक्सी अकादमी के करण ने कनैड के गगनप्रीत को हराया।

वहीं महिला की प्रतियोगिता में 46 किलोग्राम भार वर्ग में गैलेक्सी अकैडमी की हिमांशु ने बोबर की स्मृति को हराया। 46 किलोग्राम भार वर्ग में कनैड की अक्षिता ने जरल की हेमलता, 56 किलोग्राम भार वर्ग में सुंदरनगर की श्रेया ने सुंदरनगर की शिल्पा और 81 किलोग्राम भार वर्ग में सुंदरनगर की कंगना सैनी ने मंडी की दीक्षा को हराया।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।