नवरात्री मेलों में ज्वालामुखी क्षेत्र में हथियारों को लाने व ले जाने पर प्रतिबन्ध

ज्वालामुखी: 16 मार्च से ज्वालामुखी में आरम्भ होने वाले नवरात्रों के मध्यनजर प्रशासन ने तमाम इन्तजाम पूरे कर लिये हैं मेलों के लिये सुरक्षा को चाक चौबन्द किया गया है । नवरात्र मेलों में शांति तथा सुरक्षा बनाये रखने के दृष्टिगत उपमण्डल मजिस्ट्रेट, देहरा राकेश शर्मा ने सीआरपीसी की धारा 144(1) के तहत आदेश जारी कर ज्वालामुखी नगर पंचायत क्षेत्र में सभी प्रकार के हथियारों तथा ज्वलनशील एवं विस्फोस्टक सामग्री को लाने व ले जाने पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाया गया है ।

मंदिर परिसर में श्रद्घालुओं की सुविधा के लिये बेरिकेडस लगाये गये हैं , वहीं क्लोज सर्किट कैमरों के माध्यम से असमाजिक तत्वों पर नजर रखी जायेगी । देहरा के एस. डी. एम. राकेश शर्मा ने बताया कि मेला के दौरान सफाई व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त बनाये रखने के लिये नगर को सेक्टरों में बांटा गया है । वहीं नियमित सफाई कर्मियों के अलावा 60 सफाई कर्मी मेला डयूटी में तैनात किये गये हैं । जो दिन -रात सफाई व्यवस्था देखेंगे । मेला में अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती के अलावा होम गार्डस की भी सेवाये ली गई हैं । इसके लिये 100 कास्टेबल व 60 होमगार्ड तैनात हैं । कानून व्यवस्था पर नजर रखने के लिये डयूटी मेजिस्ट्रेट तैनात किया गया है । वहीं सड़क किनारों लंगर लगाने पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगा दिया गया । चण्डीगढ़ व होशियारपुर के लिये ज्वालामुखी से विशेष बसें चलाई जा रही हैं । ताकि देवी दर्शनों के लिये आने वाले श्रद्घालुओं को आवगमन में कोई परेशानी न हो । मेला क्षेत्र में भारी वाहनों के आगमन को भी रोक दिया गया है । इनके लिये नगर के बाहर ही पार्किंग स्थल बनाया गया है । मंदिर प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से गर्भगृह में नारियल चढ़ाने पर भी प्रतिबन्ध लगा दिया है । श्रद्घालु नारियल मंदिर के बाहर ही चढ़ा पायेंगे । स्थानीय अस्पताल में मुफत चिकित्सा सुविधा प्रदान करने का ऐलान किया है । मंदिर परिसर में निशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है ।

Demo