Demo

Hills Post

नवरात्रे पर्व शुरू होते ही फलो के दाम आसमान छूने लगे

नाहन: वैसे तो मंहगाई आसमान छू रही है लेकिन नवरात्रे पर्व शुरू होते ही फलो के दाम आसमान छूने लगे है । जिस कारण फल आम आदमी की पहुंच से दूर हो गया है । लेकिन फिर भी आम आदमी जैसे तैसे अपना व अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा है । औद्योगिक नगरी कालाआम्ब व त्रिलोकपुर में फलो के दाम दोगुना से अधिक हो गए है । मजेदार बात तो यह है कि जो फल मण्डी में 15 से 20 रूप्ये किलो मिल रहा है वह मार्केट में 40 से 50 के बीच बिक रहा है । जिस कारण फल आम आदमी की पहुंच से दूर हो गया है । लोगों का कहना है कि फल विक्रेताओं द्वारा की जा रही अत्यधिक मुनाफाखोरी पर जिला प्रशासन तथा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग मूक दर्शक बना हुआ है । यहीं हाल सब्जियों का भी है । सब्जियां भी मण्डी से मार्केट से पहुंचने तक 3 गुणा अधिक दामों में बिक रही है । जिला मुख्यालय समेत पांवटा साहिब, शिलाई, संगडाह व राजगढ आदि क्षेत्रो में भी फल एवं सब्जी विक्रेता खूब चांदी कूट रहें है । भले ही नवरात्र के दौरान फलों की मांग बढ जाती है लेकिन अत्यधिक कीमत होने के कारण आम आदमी फल नहीं खरीद पा रहें है । स्थानीय लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन व खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की लचरकार्य प्रणाली के चलते फल एवं सब्जी विक्रेताओं की पौंबारह हो गई है । इन दिनों कालाआम्ब व त्रिलोकपुर में केला 40 से 50 रूप्ये प्रति दर्जन बिक रहा है जबकि मण्डी में केले के दाम 20 से 25 रूप्ये प्रति दर्जन है । यहीं हाल संतरा एवं अंगूर का है । फलों के साथ साथ सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहें है । आलू जो मण्डी में 4 रूप्ये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है उसके दाम मार्केट में 10 से 12 रूप्ये प्रति किलों हो गए है । स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन एंव खाद्य एंव आपूर्ति विभाग से मांग की है कि सब्जी एंव फल विक्रेता द्वारा वसूले जा रहें अत्यधिक मुनाफे पर लगाम कसी जाए ताकि आम आदमी राहत की सांस ले सकें । मजेदार बात तो यह है कि किसी भी फल एंव सब्जी की दुकान पर रेट लिस्ट नहीं लगी है जिस कारण व्यापारी मनमाने दाम वसूल रहा है जबकि कानूनन सभी दुकानों पर रेट लिस्ट लगना लाजमी है ।