नवरात्र के चलते ज्वालामुखी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

Demo ---

ज्वालामुखी: प्रसिद्घ शक्तिपीठ ज्वालामुखी में मंगलवार से शुरू श्रावण अष्टमी नवरात्र को लेकर मंदिर व शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता बंदोबस्त की समीक्षा को लेकर पिछले तीन दिनों के भीतर जिला पुलिस अधीक्षक डा. अतुल फुलझले ने दूसरी बार ज्वालामुखी मंदिर का दौरा किया। डा. अतुल फुलझले ने दोपहर बाद ज्वालामुखी मंदिर में सुरक्षा बंदोबस्त की समीक्षा की व लगभग 200 सुरक्षाकर्मियों को नवरात्र के दौरान सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मंदिर में तैनात सुरक्षाकर्मियों को मंदिर के चप्पे चप्पे पर नजर रखने की हिदायत दी। डा. अतुल फुलझले ने कहा कि मंदिर में दो प्रवेश द्वारों पर मैटलडिटैक्टर स्थापित कर दिए व मंदिर में प्रवेश करने वाले हर यात्री की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि नवरात्र के दौरान मंदिर परिसर में हर व्यक्ति पर पैनी नजर रखी जाएगी। और अगर आवश्यकता पड़ी तो और सुरक्षा बल तैनात किए जाऐंगे। उन्होंने कहा कि देहरा के डी.एस.पी. परस राम नवरात्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की देखरेख करेंगे। इस अवसर पर उनके साथ डी एस पी परस राम व एस एच ओ दौलत राम शर्मा भी उपस्थित थे।