नशे की हालत में जहरीला पदार्थ निगलने से 42 वर्षीय व्यक्ति की मौत

Photo of author

By Hills Post

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के अमरपुर मोहल्ले में एक व्यक्ति की जहरीले पदार्थ का सेवन करने से उसकी मौत हो जाने का मामला संज्ञान में आया है। मृतक की शिनाख्त 42 वर्षीय राजन के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार राजन ने काफी शराब पी हुई थी। बताया जा रहा है कि वह शराब के नशे में ही घर से कहीं निकल गया था और देर तक भी वापस नहीं लौटा। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचित किया कि उक्त व्यक्ति सुनसान जगह पर पड़ा हुआ है। जिसके बाद उसे उपचार के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया जहां से उसे गंभीर अवस्था में पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया परंतु उसने दम तोड़ दिया।

उधर, खबर की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा ने बताया कि नशे की हालत में जहरीले पदार्थ का सेवन करने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज करते हुए आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।