नशों के कुप्रभावों व यौन अपराधों के प्रति स्कूली बच्चों को किया जागरूक

Photo of author

By संवाददाता

ऊना: सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग हिमाचल प्रदेश, राज्य बाल अधिकार आयोग के सौजन्य से रावमापा मुबारिकपुर व रावमापा गोंदपुर बनेड़ा खंड गगरेट में जिला बाल संरक्षण ईकाई ऊना ने बाल सुरक्षा के तहत युवाओं को बढ़ते नशों के कुप्रभावों, यौन अपराधों से बच्चों की सुरक्षा अधिनियम 2012 व स्वापक औषधि व मनोदैहिक पदार्थ अधिनियम 1985 व साइबर क्राइम बारे स्कूली बच्चों को सचेत करने के लिए जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जिला बाल सरंक्षण अधिकारी कमलदीप सिंह ने बच्चों व अध्यापकों का आहवान किया कि वह समाज के हर व्यक्ति को नशों  के दुश प्रभावों व यौन अपराधों के प्रति जागरूक करने में अपनी सहभागिता दर्ज करें ताकि इन बुराईयों से समाज को बचाया जा सके। कार्यक्रम में 577 बच्चों ने भाग लिया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुशील कुमार, प्रधानाचार्य सतीश परमार, कानूनी परिवीक्षा अधिकारी अरूण कुमार शर्मा सहित स्कूलों के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।