शिमला: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार को अपने गृह विधानसभा क्षेत्र नादौन के विकास को लेकर एक अहम बैठक की। उन्होंने बड़ा और फस्टे ग्राम पंचायत के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का फीडबैक लिया और एक बड़ी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने बताया कि बड़ा पंचायत में प्रस्तावित स्पाइस पार्क (Spice Park) का शिलान्यास जल्द ही किया जाएगा, जिससे क्षेत्र के किसानों की आर्थिकी को नया बल मिलेगा।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से ‘प्राकृतिक खेती’ पर जोर दिया। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि नादौन क्षेत्र की जलवायु हल्दी की खेती के लिए बेहद अनुकूल है और यहां प्राकृतिक विधि से हल्दी उगाने की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य है, जिसने प्राकृतिक खेती से उगाए गए उत्पादों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) निर्धारित किया है। सरकार प्राकृतिक विधि से उगाई गई गेहूं 60 रुपये प्रति किलो और कच्ची हल्दी 90 रुपये प्रति किलो के हिसाब से खरीद रही है। इसके अलावा, पांगी घाटी में उगाए गए जौ पर भी 60 रुपये प्रति किलो का समर्थन मूल्य दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने इस दिशा में सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए बताया कि 15 अप्रैल 2025 को पांगी उपमंडल को पूर्णतः ‘प्राकृतिक खेती उपमंडल’ घोषित किया जा चुका है, जो एक ऐतिहासिक कदम था। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से आग्रह किया कि वे सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाएं और उन्हें जागरूक करें, ताकि समाज का अंतिम व्यक्ति भी इन योजनाओं का लाभ उठा सके।