नादौन : बाइक की टक्कर से महिला घायल

Photo of author

By संवाददाता

हमीरपुर:  थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत बूणी गांव में बाइक की टक्कर से राह चलती एक महिला बुरी तरह घायल हो गई, जिसे नादौन अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हमीरपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रेष्ठा देवी निवासी गांव चौकी राजपूतां सड़क के किनारे जा रही थी कि बाइक (एचपी- 55a1017) सवार ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह वहीं गिर कर घायल हो गई।

बाइक सवार ने अन्य लोगों की मदद से उसे नादौन अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद हमीरपुर रेफर कर दिया गया। अतिरिक्त थाना प्रभारी चुन्नीलाल ने बताया कि मामला दर्ज करके छानबीन की जा रही है।