सुंदरनगर: कोरोना संकट के बीच समाज का हर बुद्धिजीवी वर्ग सरकार और प्रशासन की सहायता करने में कोई कमी नहीं छोड़ रहा है और सामाजिक संगठनों सहित बुद्धिजीवी लोगों द्वारा सरकार और प्रशासन की लगातार सहायता की जा रही है। इस आपदा की घड़ी में सुंदरनगर की नामधारी संगत कमेटी द्वारा मोक्षधाम कमेटी सुंदरनगर को 25 हजार की राशि सहयोग के रूप में भेंट की है।
जानकारी देते हुए नामधारी संगत के शुभा गुरदयाल सिंह ने बताया कि आपदा की स्थिति में कमेटी द्वारा मोक्षधाम कमेटी को 25 हजार की राशि सहयोग के रूप में दी है। इसके साथ ही मुस्लिम समुदाय भोजपुर द्वारा भी मोक्षधाम कमेटी को 50 क्विंटल लकड़ी सहयोग के रूप में दी गई है।
नामधारी संगत द्वारा मोक्षधाम कमेटी को 25 हजार का सहयोग देने व मुस्लिम समुदाय द्वारा 50 क्विंटल लकड़ी सेवक के रूप में देने पर सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने कमेटी का आभार व्यक्त किया और आम जनता से अपील की है कि उनके आसपास जितने भी जरूरतमंद लोग हैं उनकी किसी न किसी रूप में सहायता करते रहो।
इस अवसर पर मोक्षधाम कमेटी के अध्यक्ष हरमीत सिंह, पार्षद नरेश वर्मा, मुख्य समाजसेवी नितिन शर्मा, विकासपुरी, घनश्याम गुप्ता सहित कमल गुप्ता उपस्थित रहे।