नालागढ़: कार में छुपा रखा था चिट्टा, पुलिस ने युवक दबोचा

Photo of author

By पंकज जयसवाल

सोलन : नालागढ़ पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसकी कार से चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया है।

जानकारी के मुताबिक 20 सितम्बर को पुलिस टीम गश्त पर थी। इस दौरान दत्तोवाल निवासी गगनदीप पुत्र सुभाष चंद शर्मा की कार को जांच के लिए रोका गया। तलाशी लेने पर कार से 2.63 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 61 और 85 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

थाना प्रभारी ने कहा कि नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। किसी भी हालत में नशे का कारोबार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने युवाओं से अपील की कि नशे से दूर रहें और इसकी जानकारी तुरंत पुलिस तक पहुंचाएं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।