नालागढ़: नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के पास क्रेटा से मिला चिट्टा, दो युवक गिरफ्तार

सोलन : पुलिस थाना नालागढ़ के अंतर्गत बद्दी पुलिस की Special Cell-X टीम ने आज मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए 13.06 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया है।

यह कार्रवाई सोबन माजरा स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के पास की गई, जहां HYUNDAI CRETA कार (HP-12P-3399) को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कार में सवार भूपिन्द्र सिंह पुत्र छांगा राम, निवासी गांव रोतांवाला डाकघर लोधीमाजरा, तहसील बद्दी, तथा रोहित धीमान पुत्र सुभाष चंद, निवासी गांव नंदपुर डाकघर लोधीमाजरा, तहसील बद्दी, जिला सोलन के कब्जे से उक्त मादक पदार्थ बरामद किया गया।

नर्मदेश्वर महादेव मंदिर

पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध ND&PS अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है। मामले की आगामी जांच प्रक्रिया जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि चिट्टा कहां से लाया गया था और इसका नेटवर्क कितना विस्तृत है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।