नालागढ़ पीजी कॉलेज की छात्राओं का पीछा करने के आरोप में तीन नामजद, एक वाहन सीज़

Photo of author

By पंकज जयसवाल

सोलन : पुलिस थाना नालागढ़ में आज गवर्नमेंट पीजी कॉलेज नालागढ़ की छात्राओं की शिकायत पर पीछा करने (Stalking) का एक गंभीर मामला दर्ज किया गया है। छात्राओं ने शिकायत दी है कि पिछले कुछ दिनों से कुछ अज्ञात व्यक्ति लगातार कॉलेज के पास और पुराने बस स्टैंड नालागढ़ के आसपास उनका पीछा कर रहे थे। इस गैरकानूनी गतिविधि को अंजाम देने के लिए तीन वाहनों का इस्तेमाल किया गया था, जिनके नंबर हैं—HP12S 3200, CH01BJ 0964, और HP12S 9595।

पुलिस ने इन वाहनों के आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए उनके मालिकों की पहचान कर ली है। वाहन संख्या HP12S 3200 मनजोत सिंह पुत्र जसपाल और HP12S 9595 सुशांत चंदेल पुत्र केवल कृष्ण के नाम पर पाया गया, ये दोनों गांव सेरी, नालागढ़ के निवासी हैं। तीसरा वाहन CH01BJ 0964 रवि कुमार पुत्र नरेश कुमार, निवासी आदूवाल जंडोरी का पाया गया।

पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए थाना नालागढ़ में अभियोग पंजीकृत कर लिया है और मामले में शामिल व्यक्तियों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया है। कानूनी कार्रवाई के तहत, वाहन संख्या CH01BJ 0964 को पुलिस द्वारा सीज़ कर लिया गया है, जबकि अन्य दोनों वाहनों के विरुद्ध भी आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

प्रशासन ने महिलाओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कॉलेज और नालागढ़ बाइपास क्षेत्र में पुलिस गश्त को बढ़ा दिया है, जहां पहले भी गश्त होती थी। पुलिस ने सभी छात्राओं और आम जनता को आश्वस्त किया है कि ऐसे शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और इस प्रकार की किसी भी गतिविधि पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।