सोलन: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला में नालागढ़ पुलिस ने 100 ग्राम चिट्टे के साथ नशा तस्कर पकड़ने में सफलता पाई है। पुलिस की नशे के विरुद्ध चलाई जा रही मुहीम में यह एक बड़ी सफलता है। गिरफ़्तार किए गए आरोपी नशा तस्कर सतनाम सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी गांव मखनसिंह भिंडी, जंडयाला अमृतसर (पंजाब) का रहने वाला बताया गया है।
बताया गया है कि पिछले दिन पुराना बस स्टैंड नालागढ़ के समीप आरोपी को पुलिस ने 40 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा। छानबीन के बाद पुलिस ने आरोपी के घर पर अमृतसर में घर से भी 60 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।
नालागढ़ पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद 5 दिन के पुलिस रिमांड लिया है। पुलिस अब आरोपी नशा तस्कर के नैटवर्क के बारे में जानकारी प्राप्त कर रही है। आरोपी कहां-कहां चिट्टे की सप्लाई कर रहा था, इस मामले की पूरी छानबीन की जा रही है। पुलिस के एक आला अधिकारी ने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है और इस व्यापार में लगे लोगों को किसी भी सूरत में बख़्शा नहीं जाएगा।