नालागढ़ में नशे के खिलाफ ग्रामीणों का पहरा, स्कूटी सवार युवक चिट्टे के साथ पकड़ा

Photo of author

By पंकज जयसवाल

सोलन : पुलिस थाना नालागढ़ के अंतर्गत कुलाड़ी गांव के पास ग्रामीणों ने नशे के खिलाफ अभियान के तहत नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान एक स्कूटी पर सवार दो युवक ग्रामीणों को देखकर घबरा गए और मौके से भागने की कोशिश करने लगे।

स्कूटी चला रहा युवक मनिन्द्र सिंह उर्फ पिंडी मौके से फरार हो गया, जबकि स्कूटी के पीछे बैठे युवक मनिन्द्र सिंह निवासी कालीबड़ी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलने पर पुलिस चौकी जौगो की टीम मौके पर पहुंची और पकड़े गए आरोपी की तलाशी ली। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 0.55 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) और एक सिरिंज बरामद की गई।

इस संबंध में दोनों आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना नालागढ़ में ND&PS एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। फरार आरोपी की तलाश जारी है, जबकि मामले में आगामी अन्वेषण जारी है।

पुलिस ने ग्रामीणों की सतर्कता की सराहना करते हुए कहा है कि नशे के खिलाफ इस तरह का सहयोग समाज को नशा मुक्त बनाने में अहम भूमिका निभाता है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।