नालागढ़ में युवक से अवैध हथियार बरामद, मुकदमा दर्ज

सोलन : अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए, बद्दी पुलिस ने नालागढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार को एक 19 वर्षीय युवक, गोविन्द शर्मा, पुत्र छजू राम, निवासी वार्ड नंबर 4, नालागढ़, जिला सोलन, को गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी नालागढ़-रामशहर रोड पर घनसोत के पास नियमित ट्रैफिक चेकिंग के दौरान हुई। पैदल जा रहे गोविन्द को शक के आधार पर रोका गया और तलाशी में उसके पास से एक अवैध हथियार (देसी कट्टा/पिस्तौल) बरामद किया गया।

नालागढ़ थाने में आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25, 54 और 59 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने गोविन्द को हिरासत में ले लिया है और इस अवैध हथियार के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।

बद्दी पुलिस ने अपराध के प्रति अपनी सख्त नीति दोहराते हुए कहा, “अवैध हथियार और अपराध किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। हम ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत काम कर रहे हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी, ताकि क्षेत्र में शांति और कानून-व्यवस्था बनी रहे।” जांच आगे बढ़ने के साथ और जानकारी की प्रतीक्षा है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।