नालागढ़: स्कूल सैप्टिक टैंक हादसे में छात्रा की मौत के बाद हड़कंप, लापरवाही का केस दर्ज

Photo of author

By पंकज जयसवाल

सोलन : औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत दभोटा स्थित एक निजी स्कूल में आज एक बेहद दुखद और दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में नर्सरी कक्षा में पढ़ने वाली 5 वर्षीय मासूम छात्रा मनजोत कौर की स्कूल परिसर के सैप्टिक टैंक में गिरने से मृत्यु हो गई। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है और स्कूल प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा दोपहर के समय हुआ, जब नर्सरी की छात्रा मनजोत कौर (पुत्री का नाम यहाँ जोड़ सकते हैं यदि उपलब्ध हो) स्कूल परिसर में खेल रही थी या किसी काम से उस ओर गई थी।

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि स्कूल परिसर में बने सैप्टिक टैंक का ढक्कन (Cover) खुला हुआ था, या ठीक से बंद नहीं किया गया था। लापरवाही के कारण मनजोत कौर खेलते समय सीधे खुले सैप्टिक टैंक में गिर गई। जब तक अन्य स्टाफ सदस्यों या बच्चों को इस घटना का पता चलता, तब तक बच्ची को बचाना मुश्किल हो चुका था।

हादसे की सूचना मिलते ही नालागढ़ पुलिस स्टेशन की टीम तुरंत दभोटा स्थित स्कूल पहुंची। पुलिस ने शव को टैंक से बाहर निकलवाया और जरूरी कानूनी कार्रवाई शुरू की। शव को कब्ज़े में लिया गया और पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया।

थाना नालागढ़ पुलिस ने स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध धारा 125 (लापरवाहीपूर्ण कार्य) और 106 BNS (भारतीय न्याय संहिता के तहत लापरवाही से मृत्यु) के अधीन मामला दर्ज कर लिया है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।