नाहन : अंजुमन इस्लामिया नाहन के अध्यक्ष बॉबी अहमद ने जिला पुलिस अधीक्षक (SP) को लिखित शिकायत सौंपी है, जिसमें उन व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है जो अंजुमन इस्लामिया की कार्यप्रणाली में बाधा डाल रहे हैं और समिति व उसके अध्यक्ष की छवि खराब करने का प्रयास कर रहे हैं।
बॉबी अहमद ने कहा कि कुछ लोग, अंजुमन इस्लामिया का चुनाव हारने के बाद, संगठन को बदनाम करने और आगामी चुनावों को प्रभावित करने की कोशिशों में लगे हुए हैं। ये लोग मेरी छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से झूठे आरोप और मुकदमे दर्ज करवाने की योजना बना रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अंजुमन इस्लामिया एक रजिस्टर्ड संस्था है, जिसका अपना संविधान और कानून है। समिति में लगभग 50 सदस्य हैं और सभी निर्णय उसी कानून के अंतर्गत लिए जाते हैं। नाहन और इसके आसपास की सभी मस्जिदें अंजुमन से जुड़ी हुई हैं, और जो मस्जिद अंजुमन के अधीन आती है, उसका प्रधान भी अंजुमन इस्लामिया ही चुनती है।
बॉबी अहमद ने आरोप लगाया कि कुछ लोग मुस्लिम परिवारों, मीडिया और प्रशासन को गुमराह कर रहे हैं, जिससे समाज में भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है। उन्होंने दोहराया कि अंजुमन इस्लामिया और उसकी कार्यकारिणी पूरी तरह कानूनी और पारदर्शी ढंग से कार्य कर रही है।