नाहन : अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने जिला सिरमौर में बढ़ती महिला हिंसा और विशेषकर कैरियर एकेडमी में हुई कथित छेड़छाड़ मामले की घटनाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। संगठन ने जिला पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और प्रभावी उपायों की मांग की है।
ज्ञापन में संगठन ने आरोप लगाया है कि जिला में महिलाओं के खिलाफ हिंसा के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और कैरियर एकेडमी जैसी शैक्षणिक संस्थानों में भी यौन हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं। संगठन ने मांग की है कि महिलाओं के खिलाफ हिंसा पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और दोषियों को बख्शा न जाए। हर संस्थान में यौन हिंसा के खिलाफ लिंग संवेदनशील कमेटियों का गठन किया जाए और उनकी सक्रियता सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने यह भी मांग की कि कैरियर एकेडमी में हुई कथित यौन हिंसा की घटना की निष्पक्ष जांच के लिए एक विशेष कमेटी का गठन किया जाए। प्रभावित छात्रों और उनके परिवारों की काउंसलिंग की जाए ताकि वे इस घटना से उबर सकें। छात्रों पर किसी तरह का मानसिक दबाव न डाला जाए और उन्हें सुरक्षित माहौल प्रदान किया जाए। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने इन मांगों पर गौर नहीं किया तो उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।
अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति का आरोप है कि सुत्रों के अनुसार पता चला है कि संस्थान में यह पहली घटना नहीं है पहले भी ऐसी घटनाएं घट चुकी है और अगर ऐसा है तो यह बहुत ही गम्भीर विषय है। संगठन का मानना है कि इस तरह की घटनाएं बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव डालती हैं और उन्हें जीवन भर के लिए प्रभावित कर सकती हैं।