नाहन अस्पताल में रेडक्रॉस सोसाइटी कैंटीन के लिए करें आवेदन

नाहन: सहायक आयुक्त एवं सचिव जिला रेडक्रॉस सोसाइटी नाहन विवेक शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि डा.वाई.एस. परमार मेडिकल कॉलेज नाहन स्थित रेडक्रॉस सोसाइटी कैंटीन हेतु निविदाएं आगामी एक वर्ष के लिए आमंत्रित की जा रही है।

निविदा फार्म 27 मई, 2025 को सुबह 11 बजे तक रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्यालय उपायुक्त/सहायक आयुक्त में जमा करने होगें। बोली 27 मई को ही सांय 3 बजे बोली दाताओं के समक्ष खोली जाएगी। उन्होंने बताया कि निविदा फार्म व शर्ते रेडक्रॉस सोसाइटी के कार्यालय उपायुक्त/सहायक आयुक्त से 2 हजार रुपये की राशी अदा कर प्राप्त की जा सकती है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।