नाहन: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के पदों पर 8 सितम्बर तक करें आवेदन

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : बाल विकास परियोजना नाहन के अन्तर्गत आंगनवाड़ी केंद्र नाहन में 01 पद आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा आंगनवाड़ी केंद्र बिरला में 01 पद आंगनवाड़ी सहायिका का भरा जाना है जिसके लिए पात्र महिला उम्मीदवार को 8 सितम्बर, 2025 तक अपना आवेदन बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय नाहन में जमा करवाने होंगे।

इन पदों के लिए साक्षात्कार 11 सितम्बर, 2025 को बाल विकास परियोजना अधिकारी नाहन के कार्यालय में प्रातः 10ः30 बजे से आयोजित किए जाएंगे।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका

बाल विकास परियोजना अधिकारी नाहन इशाक मोहम्द ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका हेतु प्रार्थी की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दस जमा दो रखी गई है, जबकि उच्च शिक्षा प्राप्त उम्मीदवार को नियमानुसार अतिरिक्त अंक प्रदान किए जाएंगे, प्रार्थी की आयु 18 से 35 वर्ष, परिवार की वार्षिक आय 50 हजार से अधिक नहीं होनी चाहिए, आवेदक हिमाचल की स्थाई निवासी व उसी आंगनवाड़ी पोषक क्षेत्र की सामान्य निवासी होनी चाहिए तथा सम्बन्धित आंगनवाड़ी केन्द्र के सर्वेक्षण रजिस्टर में उसका नाम दर्ज होना चाहिए। इस आशय का प्रमाण- पत्र सम्बन्धित कार्यकर्ता द्वारा जारी व सम्बंधित पर्यवेक्षक से प्रतिहस्ताक्षरित करवाकर आवेदन पत्र के साथ प्रस्तुत करना होगा।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।