नाहन: आशिमा ठाकुर मेमोरियल टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में नन्हे खिलाड़ियों ने दिखाया दम

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : जिला सिरमौर टेबल टेनिस एसोसिएशन द्वारा रविवार 21 दिसंबर 2025 को इंडोर स्टेडियम, चंबा ग्राउंड नाहन में आशिमा ठाकुर मेमोरियल टेबल टेनिस चैम्पियनशिप का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन कर्नल अरुण सिंह ठाकुर ने अपनी दिवंगत धर्मपत्नी स्वर्गीय श्रीमती आशिमा ठाकुर की स्मृति में करवाया, जिसका उद्देश्य बच्चों को खेलों के माध्यम से आगे बढ़ने का मंच प्रदान करना रहा।

जिला सिरमौर टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव संदीप कश्यप ने बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और शानदार खेल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कर्नल अरुण सिंह ठाकुर ने विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया और बच्चों का मनोबल बढ़ाया।

प्रतियोगिता के परिणामों में अंडर-9 लड़कों के वर्ग में अक्षज ने पहला स्थान हासिल किया जबकि विनायक कौशिक उपविजेता रहे। अंडर-9 लड़कियों के वर्ग में आध्या अग्रवाल विजेता और परीक्षा उपविजेता रहीं। अंडर-11 लड़कों में आरव तोमर ने विजेता का खिताब जीता जबकि अनंत शर्मा रनरअप रहे। वहीं अंडर-11 लड़कियों में परीक्षा विजेता और आध्या अग्रवाल उपविजेता रहीं।

अंडर-13 लड़कों के वर्ग में रुद्राक्ष ठाकुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और अपूर्व ठाकुर उपविजेता रहे। अंडर-13 लड़कियों के वर्ग में काव्या ने विजेता का खिताब जीता जबकि नाविका भारद्वाज दूसरे स्थान पर रहीं। अंडर-15 लड़कों में मनन खुराना विजेता और अंशुमन कश्यप उपविजेता रहे, जबकि अंडर-15 लड़कियों के वर्ग में नव्या ने पहला स्थान हासिल किया और काव्या रनरअप रहीं।

इस अवसर पर कर्नल अरुण ठाकुर के पारिवारिक सदस्य भी मौजूद रहे। इसके साथ ही सिरमौर टेबल टेनिस एसोसिएशन की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट कमलेश गुप्ता, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अश्वनी ठाकुर, स्टेट एसोसिएशन सदस्य शिवानी अग्रवाल, ज्वाइंट सेक्रेटरी रिकेश धीमान, टेबल टेनिस कोच मून चौधरी तथा बड़ी संख्या में बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।