नाहन: विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर पर भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस), देहरादून द्वारा “क्वालिटी कनेक्ट” अभियान का शुभारंभ किया गया। इस पहल के तहत गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक पांवटा साहिब के प्रतिनिधियों ने सिरमौर के कार्यवाहक डीसी एल.आर. वर्मा को जनहित से जुड़ा मांगपत्र सौंपा। अभियान का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को उत्पादों की गुणवत्ता के प्रति जागरूक करना और मानकों के अनुपालन को बढ़ावा देना है।
बीआईएस के जिला संसाधन व्यक्ति विपुल शर्मा ने बताया कि “क्वालिटी कनेक्ट” ऐप के माध्यम से सरकारी विभागों के अधिकारियों को गुणवत्ता मानकों के प्रति संवेदनशील बनाया जाएगा। उन्होंने कहा, “यह अभियान पहले अधिकारियों और फिर आम जनता तक पहुंचेगा। खरीदारी के दौरान उपभोक्ता आईएसआई मार्क जैसे मानकों की जांच कर सकें, इसके लिए प्रशिक्षण और जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे।”

प्रस्तुत मांगपत्र में उपभोक्ता संरक्षण कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन, नकली उत्पादों की जांच के लिए नियमित रेड्, और सार्वजनिक स्थानों पर मानकों की जानकारी उपलब्ध कराने जैसे प्रस्ताव शामिल हैं। साथ ही, शैक्षणिक संस्थानों में गुणवत्ता मानकों को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाने पर भी जोर दिया गया है।
इस अभियान से न केवल उपभोक्ताओं बल्कि सरकारी तंत्र में भी बदलाव की उम्मीद है। बीआईएस अधिकारियों के मुताबिक, “मानकों के अनुरूप काम करने की प्रवृत्ति विकसित होगी, जिससे भ्रष्टाचार और लापरवाही पर अंकुश लगेगा।” साथ ही, “क्वालिटी कनेक्ट” ऐप अधिकारियों को रियल-टाइम में मानकों से जुड़ी शिकायतों का समाधान करने में मदद करेगा।
आने वाले महीनों में इस अभियान को जिले के सभी ब्लॉकों तक विस्तारित किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के साथ-साथ ऑफलाइन वर्कशॉप भी आयोजित की जाएंगी। उपभोक्ता अपनी शिकायतें सीधे बीआईएस पोर्टल या 1800-11-4545 हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज करा सकेंगे।