नाहन: एडीएम की अध्यक्षता में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना शिविर का आयोजन

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के 10 वर्ष पूर्ण होने पर पी०एम० श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाहन में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सिरमौर एल. आर. वर्मा की अध्यक्षता में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग 800 बालिकाओं को ’बेटी बचाओ बेटी पढाओ’ योजना के अंतर्गत शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने बालिकाओं को ’बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सभी बालिकाएं जागरुक होकर इस योजना के माध्यम से आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनें। उन्होंने उपस्थित अध्यापकों से आहवान किया कि बालिकाओं को उनके अधिकार एवं महिलाओं के लिए बने कानून सम्बन्धी जानकारी प्रदान करते रहे।

इस अवसर पर जिला कार्यकम अधिकारी सुनील शर्मा ने ’बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के अन्तर्गत जिले मे चल रही गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि ’बेटी बचाओ बेटी पढाओ के 10 वर्ष पूर्ण होने पर विभाग द्वारा 22 जनवरी से 08 मार्च 2025 तक विभिन्न गतिविधियां करवाई जाएगी जिसमें लोगो को जागरुक किया जाएगा। उन्होंने पोषण अभियान द्वारा एक हजार दिनों के बारे में चर्चा करते हुए बच्चों के विकास में इसकी महत्ता के बारे में बताया तथा महिलाओं एवं किशोरियों में एनीमिया की कमी एवं उसके रोकथाम बारे जानकारी दी।

Demo ---

इस अवसर पर स्कूल के प्रांगण में जिला पुलिस की सहायता से बालिकाओं के लिए तीन दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण का भी शुभारम्भ किया गया जिसमें बालिकाओं को आत्मरक्षा हेतू विभिन्न तकनीकों बारे सिखाया जाएगा।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ० आशिमा, जिला बाल संरक्षण अधिकारी रमा रेक्टा, बाल विकास परियोजना अधिकारी ईशाक मोहम्मद, कृतिका समन्वयक, रुचि, आरती, सोनम, प्रियंका अग्रवाल, पर्यवेक्षक प्रदीप कुमार, धीरज पुंडीर, राजीव व स्कूल के सभी अध्यापकों ने भाग लिया।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।