नाहन: एलआईसी ने स्कूलों और मंदिरों में चलाया विशेष स्वच्छता अभियान, वितरित किए डस्टबिन

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : एलआईसी की नाहन शाखा द्वारा स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। वरिष्ठ प्रबंधक अमित टंडन ने बताया कि यह अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें विभिन्न स्कूलों, मंदिरों और सार्वजनिक स्थानों पर सफाई अभियान आयोजित किए जा रहे हैं।

अमित टंडन ने कहा कि आज के अभियान के तहत मॉडल प्राइमरी स्कूल नाहन में सफाई अभियान चलाया गया, जहां स्कूल को एलआईसी की ओर से तीन डस्टबिन, ग्लव्स और अन्य आवश्यक सामग्री वितरित की गई। इसके अलावा ऐतिहासिक काली स्थान मंदिर नाहन और यशवंत विहार स्थित गायत्री मंदिर में भी डस्टबिन वितरित किए गए।

अमित टंडन ने कहा कि अभियान का मकसद केवल सफाई करना नहीं, बल्कि लोगों को कूड़े का सही निष्पादन और स्वच्छता के प्रति जागरूक करना भी है। उन्होंने बताया कि इस अभियान में एलआईसी नाहन शाखा की टीम के सदस्य पूनम, सरिता, अमृता, जयश्री, जय सिंह, अश्वनी गोयल, अभिषेक शुक्ला और बलबीर सक्रिय रूप से शामिल रहे।

अमित टंडन ने आगे कहा कि अभियान 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा और इस दौरान अन्य स्कूलों, मंदिरों और सार्वजनिक स्थलों में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ सके।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।