नाहन: एलआईसी शाखा का विशेष स्वच्छता अभियान, मंदिरों में दिए गए गार्बेज बिन

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : एलआईसी की नाहन शाखा स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से 2 अक्टूबर से विशेष स्वच्छता अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत नाहन शहर के अलग-अलग स्कूलों, मंदिरों और सार्वजनिक स्थलों पर सफाई अभियान चलाए जा रहे हैं तथा लोगों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

वरिष्ठ शाखा प्रबंधक अमित टंडन ने बताया कि एलआईसी सदैव समाज सेवा और जनजागरण से जुड़े कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभाती है। इसी कड़ी में नाहन शाखा द्वारा शिव मंदिर और दुर्गा मंदिर, यशवंत विहार में वेस्ट पेपर कलेक्शन के लिए विशेष गार्बेज बिन प्रदान किए गए हैं ताकि स्थानीय लोग कचरे का सही ढंग से निष्पादन कर सकें और क्षेत्र को स्वच्छ रखने में योगदान दें।

इस अवसर पर एलआईसी की ओर से सरिता, अमृता और अरुण कौशिक ने स्वच्छता अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन का कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह जीवनशैली का हिस्सा बनना चाहिए।

अभियान के दौरान उपस्थित लोगों को कूड़े के सही प्रबंधन, सूखे और गीले कचरे के पृथक्करण तथा पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में भी जानकारी दी गई। एलआईसी टीम ने लोगों से अपील की कि वे अपने आसपास सफाई रखें और समाज को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सहयोग करें।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।