नाहन : रविवार 21 सितम्बर 2025 को नाहन शहर और आसपास के क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को दिनभर बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। बिजली विभाग के सहायक अभियंता ने बताया कि इस दिन सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक 11 केवी सब-स्टेशन दो-सड़का पर आवश्यक मरम्मत एवं रख-रखाव कार्य किया जाएगा।
नाहन शहर के विभिन्न मोहल्लों सहित सराहां, बागथन, आईटीआई परिसर, बोगरिया घाट, शम्भुवाला और आसपास के अधिकांश इलाकों में दिनभर बिजली ठप रहेगी।

विभाग ने स्पष्ट किया है कि मौसम खराब रहने की स्थिति में शटडाउन की तिथि व समय में परिवर्तन संभव है। वहीं, उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील भी की गई है।