नाहन : हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ, नाहन इकाई ने कच्चा टैंक विद्युत अनुभाग कार्यालय की बदहाल स्थिति पर गहरी चिंता जताई है। सोमवार को संघ का एक प्रतिनिधिमंडल अधिशासी अभियंता मुकेश सिंह और सहायक अभियंता संतोष कुमार से मिला और इस मुद्दे पर उन्हें एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में संघ ने कहा कि कच्चा टैंक स्थित विद्युत अनुभाग का भवन न सिर्फ जर्जर हो चुका है, बल्कि वहां कार्यरत कर्मचारियों के लिए यह असुरक्षित भी होता जा रहा है। बारिश के दिनों में पानी टपकने, छत की जर्जर हालत और सीमित जगह के कारण कर्मचारियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इससे न केवल कामकाज प्रभावित हो रहा है, बल्कि सुरक्षा जोखिम भी बना हुआ है।

संघ की मांग है कि या तो मौजूदा कार्यालय भवन की तुरंत मुरम्मत कर उसे सुरक्षित और उपयुक्त बनाया जाए, या फिर इस अनुभाग को किसी बेहतर और सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित किया जाए ताकि कर्मचारियों को अनुकूल वातावरण मिल सके और सेवाओं में बाधा न आए।
अधिकारियों ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और शीघ्र ही उचित निर्णय लेकर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
इस मौके पर संघ इकाई के अध्यक्ष समीर बख्श, जिला कार्यकारी अध्यक्ष रोहित सिमर, नायब कुमार, जय प्रकाश और रविंदर कुमार भी उपस्थित रहे। प्रतिनिधिमंडल ने संयुक्त रूप से यह मांग उठाई कि विभागीय कामकाज को सुचारू बनाए रखने के लिए कर्मचारियों की मूलभूत सुविधाओं की अनदेखी न हो।