नाहन : पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाहन में आज एक सादे मगर सराहनीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय की 150 छात्राओं को ट्रैक सूट वितरित किए गए। यह वितरण विद्यालय की एसएमसी (स्कूल मैनेजमेंट कमेटी) की ओर से किया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. आशिमा राघव ने स्वयं छात्राओं को ट्रैक सूट वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने एसएमसी का आभार जताया और इस पहल को छात्राओं के लिए अत्यंत लाभकारी और प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि यह केवल ट्रैक सूट का वितरण नहीं, बल्कि छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों और अन्य शारीरिक गतिविधियों के लिए प्रोत्साहन भी है।

प्रधानाचार्य डॉ. राघव ने जानकारी दी कि आज 150 छात्राओं को ट्रैक सूट वितरित किए गए हैं, जबकि शेष छात्राओं को भी शीघ्र ही ट्रैक सूट दिए जाएंगे। इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष मुकेश रमोल, समिति के अन्य सदस्य और विद्यालय के शिक्षकगण भी मौजूद रहे। सभी ने इस पहल की सराहना की और आगे भी इसी प्रकार सहयोग बनाए रखने की बात कही।
एसएमसी अध्यक्ष मुकेश रमोल ने कहा कि समिति का उद्देश्य विद्यालय के विद्यार्थियों के समग्र विकास में सहयोग देना है। भविष्य में भी समिति इसी भावना के साथ कार्य करती रहेगी।