नाहन: कारमल कान्वेंट में छात्र परिषद गठित, मेधावी छात्र पुरस्कृत

नाहन : कारमल कान्वेंट स्कूल नाहन में आज छात्र परिषद का गठन किया गया। इस मौके पर शिक्षा सत्र में अपनी-अपनी कक्षाओं में बेहतर अंक लाने वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सिस्टर उदया ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। जबकि मैनेजर सिस्टर मिरांडा विशेष रूप से मौजूद रहीं। छात्र परिषद में दसवीं बी कक्षा के सात्विक को हेड ब्वाय और दसवीं ए की भाव्या शर्मा को हेड गर्ल चुना गया। जबकि दसवीं बी कक्षा का अरनव शर्मा वाइस हेड ब्याय और इसी कक्षा की एंजल को वाइस हेड गर्ल चुना गया।

प्रधानाचार्य सिस्टर उदया ने इस पहल को छात्रों में नेतृत्व और जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करने वाला कदम बताया। काउंसिल के सदस्यों को बैज और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, जो स्कूल की गतिविधियों और छात्र हितों के लिए कार्य करेंगे। इस अवसर पर प्रिंसिपल ने कहा कि यह काउंसिल स्कूल के गौरव को और बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

समारोह में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में अपनी कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया। इनमें कक्षा 1A से हिमान्या शर्मा, 1B से अर्चिशा रॉय, 2A से अवलनूर तक्कर, 2B से अन्वी धीमान, 3A से अन्वी धीमान, 3B से चित्राली कंवर, 4A से वसुधा अग्रवाल, 5A से भव्य, 6A से असमी शर्मा, 6B से धान्वी अग्रवाल, 7A से मनस्वी पनवार, 7B से रिधि गुप्ता, 8A से अर्निक सिंह, 8B से नलिनी ठाकुर, 9A से अनन्या अग्रवाल और 9B से अक्षिता अग्रवाल शामिल हैं।मैनेजर मिरांडा ने इन छात्रों को स्कूल का गौरव बताते हुए उनकी मेहनत को प्रेरणादायक कहा।

इसके अतिरिक्त, पूरे सत्र में शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया। इनमें नर्सरी से उज्ज्वल और शिवांशी ठाकुर, 2A से माधव पुंडीर, 5A से सक्षम ठाकुर, 7A से दीती चौहान, 7B से रिधि गुप्ता और मनिया अली, तथा 8A से श्रेया शामिल हैं। इन छात्रों को उनकी नियमितता और समर्पण के लिए विशेष प्रमाण पत्र दिए गए। प्रधानाचार्य सिस्टर उदया ने कहा कि नियमितता और प्रतिबद्धता सफलता की कुंजी है और ये छात्र इसके उत्कृष्ट उदाहरण हैं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।