नाहन: कार्मेल कान्वेंट में बच्चों ने मॉडल साइंस एग्जीबिशन में रचाई विज्ञान की नई दुनिया

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन: कार्मेल कान्वेंट स्कूल में शनिवार को मॉडल साइंस एग्जीबिशन का शुभारंभ फादर जेम्स पीटर और सिस्टर मिरांडा ने किया। इस अवसर पर बच्चों ने लगभग 120 तरह-तरह के आश्चर्यजनक मॉडल प्रस्तुत किए, जिन्हें देखकर शिक्षक और अभिभावक अत्यंत प्रभावित हुए।

एग्जीबिशन के साथ आयोजित अभिभावक मीटिंग में बड़ी संख्या में पेरेंट्स मौजूद रहे। बच्चों ने अपने मॉडल आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुत किए और अभिभावकों को विस्तार से समझाया।

अभिभावकों ने बच्चों की प्रस्तुति की प्रशंसा करते हुए उनके ज्ञान और कौशल की सराहना की और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों की रचनात्मकता को बढ़ावा देना और विज्ञान में उनकी रुचि को प्रोत्साहित करना था, जो इस आयोजन में पूरी तरह सफल रहा।

बच्चों की प्रतिभा और उनकी मेहनत ने सभी को प्रभावित किया, और यह आयोजन स्कूल में विज्ञान शिक्षा के महत्व को उजागर करने वाला साबित हुआ।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।