नाहन: शहर के प्रसिद्ध कालीस्थान मंदिर में इन दिनों शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है | यह कार्यक्रम शिव शक्ति सिद्ध बाबा बालक नाथ सेवा समिति व चैतन्य कृपा परिवार आयोजित करा रहा है | हवन यज्ञ और भंडारे के साथ कल शिव महापुराण का समापन हो रहा है | शिव महापुराण ऐतिसाहिक कालीस्थान मंदिर में 5 जून से रुद्राभिषेक के साथ हुआ था ।
आज शिव महा पुराण कथा के आठवें दिन कथा व्यास पंडित साक्षी चैतन्य जी ने भगवान शिव के द्वादश लिंग के बारे में बताया। शिव महापुराण कथा में नाहन शहर वासी हर दिन कथा सुनने के लिए पहुंचे । शिव शक्ति सिद्ध बाबा बालक नाथ सेवा समिति के प्रधान आदित्य सैनी जी ने बतया कि कल 12 जून 2022 को सायं 4 से 7 तक कथा प्रवचन होगा तथा उसके बाद भंडारा होगा |