नाहन का नन्हा सितारा: 2 वर्षीय मनमीत सिंह ने Amazon के लिए की मॉडलिंग,बढ़ाया शहर का मान

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : देवभूमि हिमाचल के छोटे से शहर नाहन की प्रतिभाएं अब राष्ट्रीय मंचों पर अपनी पहचान बना रही हैं। इसी कड़ी में, नाहन के गोविंदगढ़ मोहल्ला निवासी गुलशन सिंह के महज दो वर्षीय बेटे मनमीत सिंह ने एक अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है। मनमीत सिंह अब देश के सबसे बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ‘अमेज़न’ (Amazon) पर एक प्रतिष्ठित क्लॉथिंग ब्रांड के लिए ‘किड्स वियर’ सेगमेंट में मॉडलिंग करते हुए दिखाई देंगे।

ऐसे हुआ Amazon के लिए चयन
मनमीत के पिता, गुलशन सिंह, ने ‘हिल्स पोस्ट मीडिया’ से बात करते हुए बताया कि उनके बेटे का चयन किस प्रकार हुआ। उन्होंने बताया कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक क्लॉथिंग ब्रांड का विज्ञापन देखा था, जिसमें बच्चों के लिए मॉडल की आवश्यकता थी। विज्ञापन देखने के बाद उन्होंने ब्रांड से संपर्क किया और बच्चे की कुछ तस्वीरें भेजीं।

उन्होंने बताया कि कुछ ही दिनों बाद उन्हें कॉल आया कि मनमीत का चयन हो गया है और उसकी चार-पांच अतिरिक्त तस्वीरें भेजने को कहा और लगभग पंद्रह दिनों बाद, उन्हें ‘स्टार आईज’ नामक कंपनी से कॉल आया। कंपनी ने बताया कि मनमीत को अमेज़न के प्रोडक्ट के लिए चुना गया है और फोटो शूट के लिए उन्हें चंडीगढ़ आना होगा।

गुलशन सिंह ने बताया कि फोटो शूट करवाने के लगभग 30 दिन बाद उन्हें फिर से कॉल आया। इस बार उन्हें सूचित किया गया कि उनके बच्चे का विज्ञापन अमेज़न की वेबसाइट पर बच्चों की टी-शर्ट सेगमेंट में प्रकाशित हो गया है और उसका लिंक भी साझा किया गया। वर्तमान में, मनमीत सिंह की तस्वीरें अमेज़न की वेबसाइट पर ब्रांड के किड्स वियर का प्रचार कर रही हैं।

भविष्य के लिए खुले रास्ते
इस बड़ी उपलब्धि के बाद, नन्हे मनमीत के लिए मनोरंजन की दुनिया के दरवाजे खुल गए हैं। उनके पिता ने बताया कि अब उन्हें टीवी शोज (Television Shows) और टीवी विज्ञापनों (TV Commercials) के लिए भी ऑडिशन देने के अवसर मिल रहे हैं।

महज दो साल की उम्र में राष्ट्रीय प्लेटफॉर्म पर जगह बनाना मनमीत सिंह की विलक्षण प्रतिभा को दर्शाता है। नाहन शहर इस नन्हे ‘मॉडल’ के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दे रहा है। मनमीत की सफलता ने न केवल परिवार में उत्साह का माहौल पैदा किया है, बल्कि पूरे नाहन शहर को भी गर्व महसूस कराया है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।