नाहन की आवाज़ ने छुआ राष्ट्रीय मंच! भावना रतन इनर व्हील आइडल फाइनल में

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : शहर की प्रतिभाशाली गायिका भावना रतन ने अपनी मधुर और प्रभावित करने वाली आवाज के दम पर राष्ट्रीय मंच पर पहचान बनाई है। 5 सितंबर को पंचकूला के ‘द रामगढ़ पैलेस’ में हुए इनर व्हील इंडियन आइडल के सेमीफाइनल में उत्तर भारत के आठ प्रतिभागियों के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें भावना ने अपने शानदार प्रदर्शन से जजों का मन जीतते हुए फाइनल में प्रवेश किया। इस अवसर पर अभिनेत्री पूनम ढिल्लों, विश्व मुक्केबाजी चैंपियन मैरी कॉम और पूर्व राज्यपाल श्रीमती किरण बेदी जैसी दिग्गज हस्तियां मौजूद रहीं।

अब भावना रतन महाराष्ट्र के कोल्हापुर में होने वाले फाइनल मुकाबले में अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगी और नाहन समेत पूरे हिमाचल प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर चमकाएँगी।

इनर व्हील आइडल फाइनल

भावना रतन का संगीत और नेतृत्व क्षमता का सफर भी प्रेरणादायक है। वह 2016 में इनर व्हील क्लब नाहन क्लासिक में शामिल हुईं और अपनी काबिलियत के दम पर क्लब की अध्यक्ष भी बनीं। वर्तमान में वह रोटरी क्लब संगिनी नाहन की सदस्य भी हैं। उनका पारिवारिक योगदान भी उल्लेखनीय है, भावना प्रसिद्ध समाजसेवी और शिक्षाविद् स्व. श्री सुरेश कुमार रतन की पुत्रवधू हैं, जबकि उनके पति विकास रतन रोटरी क्लब ऑफ नाहन सिरमौर हिल्स के सदस्य हैं।

इनर व्हील इंडियन आइडल प्रतियोगिता की प्रक्रिया में पहले क्लब स्तर पर आंतरिक मुकाबले हुए, उसके बाद जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें भावना ने जिला 308 में शीर्ष स्थान प्राप्त किया। इस जिला में चंडीगढ़, पंचकूला और उत्तर भारत के अन्य प्रमुख शहरों के क्लब शामिल थे। देशभर में लगभग 1722 इनर व्हील क्लब हैं, जिन्हें 27 डिस्ट्रिक्ट्स में बांटा गया है।

इस फाइनल में पहुँचकर भावना ने न केवल अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है, बल्कि नाहन और हिमाचल प्रदेश का नाम राष्ट्रीय मंच पर रोशन किया है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।