नाहन की संगीता ठाकुर बनीं कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर(CHO), महीपुर में देंगी सेवाएं

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : चकरेड़ा निवासी संगीता ठाकुर ने कड़ी मेहनत और समर्पण के बल पर स्वास्थ्य विभाग में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) का पद हासिल किया है। अब वह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, महीपुर में बतौर सीएचओ सेवाएं देंगी।

संगीता की शुरुआती शिक्षा गांव बागथन से हुई, जहां उन्होंने दसवीं कक्षा उत्तीर्ण की। इसके बाद जमा दो की पढ़ाई कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नाहन से पूरी की। नर्सिंग क्षेत्र में कदम रखते हुए उन्होंने नाहन स्थित माता पद्मावती स्कूल ऑफ नर्सिंग कॉलेज से वर्ष 2011 से 2015 तक जीएनएम (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) कोर्स किया।

संगीता ठाकुर बनीं कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर

शिक्षा के बाद वर्ष 2016 से 2019 तक संगीता ने सीएचसी नौहराधार में टेलीमेडिसिन टीएमटी पद पर सेवाएं दीं। सीखने की ललक को जारी रखते हुए उन्होंने वर्ष 2020 से 2022 तक देश भगत यूनिवर्सिटी, पंजाब से बीएससी नर्सिंग की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने पूरी निष्ठा से सरकारी सेवा की तैयारी शुरू की और अंततः सफलता प्राप्त कर ली।

संगीता ठाकुर का कहना है कि वह इस नई जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाएंगी और आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य करेंगी। वहीं, उनके पति अभिनव ठाकुर ने पत्नी की उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह उनकी मेहनत और संघर्ष का नतीजा है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।