नाहन के अश्वनी चौधरी का हृदयाघात से आकस्मिक निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : शहर में देर रात एक दुखद घटना घटी जब स्थानीय निवासी अश्वनी चौधरी (आयु 51 वर्ष) का अचानक हृदयाघात से निधन हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

परिवार के अनुसार, रात लगभग 12:30 बजे अश्वनी चौधरी को सीने में तेज जलन और बेचैनी महसूस हुई। परिजन उन्हें तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्रारंभिक उपचार के दौरान ही उन्हें दूसरा हार्ट अटैक आया। डॉक्टरों ने उन्हें बचाने का हर संभव प्रयास किया, परंतु वे जीवन की जंग हार गए।

अश्वनी चौधरी अपने मिलनसार स्वभाव, सरल व्यक्तित्व और सामाजिक सेवाभाव के लिए जाने जाते थे। उनके असामयिक निधन से नाहन सहित आसपास के क्षेत्रों में गहरा शोक व्याप्त है।

दुख की इस घड़ी में अनेक सामाजिक कार्यकर्ता, मित्र व परिचित परिवार के घर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं और परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं।

अश्वनी चौधरी अपने पीछे पत्नी और दो पुत्रों को छोड़ गए हैं। उनकी अंतिम यात्रा आज प्रातः 11 बजे उनके निवास स्थान से आरंभ होकर मोक्षधाम तक जाएगी।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।