नाहन : विद्युत उपमंडल नाहन न.1 के अंतर्गत आने वाले कई क्षेत्रों में शनिवार, 13 सितम्बर 2025 को आवश्यक मरम्मत एवं रखरखाव कार्य किया जाएगा। इस कारण से यहां की विद्युत आपूर्ति कुछ घंटों के लिए बाधित रहेगी।
विद्युत विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, यह शटडाउन दोपहर 1:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक अथवा कार्य पूर्ण होने तक रहेगा। प्रभावित क्षेत्रों में जरजा, बनोग, नजदीक गायत्री मंदिर, यशवंत विहार, सैन-की-सेर सहित आसपास के इलाके शामिल रहेंगे।

विभाग ने आम जनता से अपील की है कि मरम्मत कार्य के दौरान सहयोग करें और बिजली कटौती को लेकर पहले से आवश्यक प्रबंध कर लें। मौसम खराब होने की स्थिति में यह शटडाउन रद्द भी किया जा सकता है।
गौरतलब है कि समय-समय पर विद्युत विभाग द्वारा नेटवर्क की मरम्मत एवं रखरखाव कार्य किए जाते हैं ताकि उपभोक्ताओं को सुचारू और सुरक्षित बिजली आपूर्ति उपलब्ध हो सके।