नाहन : सिरमौर जिला बास्केटबॉल संघ द्वारा खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आगामी 17 नवंबर को जिला स्तरीय सीनियर पुरुष व महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता नाहन स्थित चौगान मैदान के बास्केटबॉल कोर्ट में आयोजित होगी।
संघ के पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में जिला भर की टीमें भाग ले सकेंगी। जो टीमें प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहती हैं, वे 14 नवंबर तक अपना पंजीकरण करा सकती हैं। इच्छुक खिलाड़ी या टीमें संघ के महासचिव राकेश चौहान, कंवर अभय सिंह (बास्केटबॉल कोच) या सचिन से संपर्क कर प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

सिरमौर जिला बास्केटबॉल संघ के अनुसार, इस प्रतियोगिता का उद्देश्य जिला स्तर पर प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को एक मंच देना है ताकि वे आगे राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए चयनित हो सकें। संघ के महासचिव राकेश चौहान ने जिले के सभी खेल प्रेमियों से इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लेने और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है।