नाहन के वार्ड 1 में समस्याओं के अंबार

नाहन: नगरपरिषद का वार्ड नं0 1 के लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड रहा है । नगरपरिषद को सूचित करने के बावजूद समस्याऐं बढती जा रही है । इससे लोगों में नगरपरिषद के खिलाफ आक्रोश बढता जा रहा है । विभिन्न समस्याओं से जूझ रहें लोगों ने लामबंद होकर परिषद के खिलाफ आन्दोलन की तैयारी में जुट गए है । कच्चा टैंक में आयोजित बैठक में सलीम व बशीर अहमद ने कहा कि आरपी चैक पोस्ट के समीप पानी की पाईपों का ढेर लगे होने से गली तंग हो गई है । आए दिन बच्चे व बुजुर्ग नालियों में फंस कर जख्मी हो रहे है । यहां पर गलियों की सफाई व्यवस्था खस्ता है । वार्ड में नियमित सफाई न होने से गंदगी के ढेर लगे हुए है । देवराज व अरूण भाटिया ने बताया कि स्ट्रीट लाईट न होने के कारण रात्रि के समय अंधेरी गलियां जानलेवा साबित होती है । रात के समय कई लोग घायल हो गए है यहीं नहीं गलियों में मलबे के ढेर व भवन निर्माण सामग्री के प्रति भी नगरपरिषद उदासीन बनी हुई है । बैठक में फैसला लिया गया कि अगर शीघ्र ही उनकी समस्याओं का निपटारा नहीं हुआ तो नगरपरिषद के अधिकारियों का घिराव किया जाएगा। उधर नगरपरिषद के कार्यकारी अधिकारी एसएस नेगी ने इस बारें में अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है लेकिन शीघ्र ही चैक पोस्ट के समीप के क्षेत्र की छानबीन कराई जाएगी ।

Demo