नाहन: जिला सिरमौर मुख्यालय नाहन के समीप देर रात्रि एक सड़क दुर्घटना में शिमला, कुमारसैन निवासी 24 वर्षीय पिकअप चालक की दुर्घटना स्थल पर मौत हो गई है, जबकि अन्य चार लोग घायल बताए गए हैं |
सुबह सवेरे मिली जानकारी के अनुसार कालाअंब की और से पांवटा साहिब की तरफ जा रहे कंटेनर ट्रक के नवोदय स्कूल के समीप पिकअप पर पलटने से यह हादसा हुआ । हादसे में पिकअप चालक ने दुर्घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। स्थानीय पुलिस जानकारी मिलते ही दुर्घटना स्थल पर पहुंची और पिकअप में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया । साथ ही कंटेनर के चालक व परिचालक को भी निकाल कर नाहन मेडिकल कॉलेज उपचार के लिए भेजा गया।

बताया जाता है कि कुमारसैन निवासी 24 वर्षीय सुमित और अंशुल मेहता पिकअप में ऋषिकेश सेब बेचकर हिमाचल लौट रहे थे। इसी बीच नवोदय स्कूल के समीप कंटेनर बेकाबू होकर पलट गया। मृतक के शव को मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।