नाहन: जिला सिरमौर मुख्यालय नाहन के समीप मारकंडा नदी में डूबने से हरियाणा के रहने वाले दो व्यक्तियों की मौत हो गई है। बताया जाता है कि यह हादसा, रविवार दोपहर 3 बजे के लगभग का है। बताया गया है कि यह दोनों पहले मोटर साईकिल पर सवार होकर पहले नाहन आए थे, लेकिन लौटते समय पौड़ीवाला के समीप मारकंडा नदी में नहाने के लिए चले गए, जहां दोनों डूब गए । मृतकों की पहचान 30 वर्षीय रमन व 21 वर्षीय गौरव के तौर पर की गई है। शवों को नदी से निकाल कर पुलिस ने इन्हें पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन पहुंचा दिया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा ने दुर्घटनास्थल पर पहुंच कर दुर्घटना का जायजा लिया। पुलिस ने मारकंडा नदी में डूबने से हरियाणा के दो व्यक्तियों की मौत की पुष्टि की है। पुलिस ने बताया कि मृतक हरियाणा के नारायणगढ़ के छोटा बिलासपुर के रहने वाले थे।