नाहन : डॉ. वाई.एस. परमार पीजी कॉलेज नाहन की एक छात्रा के साथ बुधवार को हुई छेड़खानी की घटना के विरोध में आज कॉलेज परिसर में छात्र संगठनों NSUI और SFI ने जोरदार प्रदर्शन किया। छात्र संगठनों ने कॉलेज प्रबंधन को मांग पत्र सौंपते हुए छात्राओं की सुरक्षा और बस सुविधा की मांग को लेकर आक्रोश व्यक्त किया।
प्रदर्शन के दौरान NSUI जिला अध्यक्ष मनदीप ठाकुर और SFI इकाई सचिव शिवांगी ने संयुक्त रूप से कहा कि यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि नाहन शहर से कॉलेज तक आने-जाने के लिए छात्रों, विशेषकर छात्राओं के पास परिवहन की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है, जिससे उन्हें रोज़ाना करीब 3 किलोमीटर का पैदल सफर करना पड़ता है। इस दौरान कई असामाजिक तत्व उन्हें परेशान करते हैं।

छात्र संगठनों ने बताया कि कॉलेज प्रबंधन को पहले भी कई बार बस सुविधा शुरू करने की मांग की जा चुकी है, लेकिन आज तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही कॉलेज के लिए बस सेवा आरंभ नहीं की गई और छात्राओं की सुरक्षा के लिए उचित इंतज़ाम नहीं किए गए, तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
इस मामले में कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. वैभव शुक्ला ने कहा कि जैसे ही छात्रा द्वारा घटना की जानकारी दी गई, कॉलेज प्रशासन ने तुरंत पुलिस और छात्रा के अभिभावकों को सूचित कर दिया था। उन्होंने कहा कि कॉलेज में 2,000 से अधिक छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं और बसों की संख्या सीमित है।
प्राचार्य ने बताया कि कॉलेज प्रशासन ने HRTC विभाग को अतिरिक्त बस सुविधा शुरू करने के लिए पत्र लिखा है, ताकि छात्रों को शहर से कॉलेज तक आने-जाने में सुविधा मिल सके। इसके साथ ही, स्थानीय पुलिस विभाग से भी अनुरोध किया गया है कि कॉलेज मार्ग पर नियमित गश्त बढ़ाई जाए, ताकि छात्राएं सुरक्षित महसूस कर सकें।
छात्रा द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर स्थानीय पुलिस थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है।