नाहन कोर्ट कांप्लेक्स में मनाया गया 8वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

Photo of author

By संवाददाता

नाहन: 8 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर नाहन कोर्ट कांप्लेक्स में योगाभ्यास शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश आर के चौधरी उपस्थित रहे। यह जानकारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरमौर, माधवी सिंह ने दी। 

nahan yoga

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार आज नाहन कोर्ट कांप्लेक्स में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में सभी न्यायिक अधिकारी, बार एसोसिएशन नाहन के सदस्य व कोर्ट स्टाफ ने भाग लिया। इस दौरान भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा निर्धारित आईडीवाई प्रोटोकॉल के अनुसार योग गतिविधियां की गई।