नाहन : दीपावली के शुभ अवसर पर रोटरी क्लब नाहन ने शहर में ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस, अग्निशमन विभाग के जवानों और अन्य पुलिस कर्मियों को उपहार भेंट कर सम्मानित किया।
रोटरी क्लब के प्रधान मनीष जैन ने बताया कि दीपावली खुशियों और रोशनी का पर्व है, परंतु समाज की सुरक्षा व सेवा में लगे हमारे पुलिस व अग्निशमन विभाग के कर्मचारी इस दिन भी पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं। उनके इस योगदान और सेवा भावना को सम्मानित करने के उद्देश्य से क्लब द्वारा यह पहल की गई।

मनीष जैन ने कहा कि रोटरी क्लब नाहन हमेशा समाजसेवा और मानवता के कार्यों में अग्रणी रहा है, और भविष्य में भी इस प्रकार की पहलें जारी रहेंगी। इस मौक़े पर वी के अरोड़ा, भविष्य गौतम, रमन चुग और मनीष खिन्दरी उपस्थित रहे ।