नाहन : सेंट्रल जेल नाहन में हत्या के मामले में सजा काट रहे एक दिल्ली निवासी कैदी की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। जेल प्रशासन ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद बुधवार को परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, मामले की ज्यूडिशियल जांच के लिए जिला सत्र न्यायालय से आग्रह किया गया है।
जानकारी के अनुसार, राजेन्द्र सिंह, निवासी दिल्ली, पिछले 18 वर्षों से सेंट्रल जेल नाहन में उम्रकैद की सजा काट रहा था। बताया गया कि मंगलवार को उसकी हड्डियों की जांच (ऑर्थोपेडिक चेकअप) के लिए उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल नाहन ले जाया जा रहा था। इसी दौरान गुन्नू घाट के पास चलते-चलते कैदी को अचानक चक्कर आ गया और वह सड़क किनारे गिर पड़ा।

स्थिति गंभीर देख तुरंत सेंट्रल जेल से एम्बुलेंस भेजी गई, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही राजेन्द्र सिंह की मौत हो गई।
इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक एन.एस. नेगी ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे मृतक के परिजनों के हवाले कर दिया है। उन्होंने कहा कि मामले में धारा 174 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है, और प्रारंभिक जांच में मौत स्वाभाविक (Natural Death) पाई गई है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर किसी प्रकार की चोट या हिंसा के निशान नहीं मिले हैं। कैदी को पहले से स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें थीं, जिसके चलते उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था।